January 25, 2026

Jaunpur news श्रम संहिताओं और SPE एक्ट समाप्ति के विरोध में UPMSRA जौनपुर का प्रदर्शन, प्रधानमंत्री को सौंपा ज्ञापन

Share



अखिल भारतीय संगठन फेडरेशन ऑफ मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन ऑफ इंडिया (FMRAI) तथा राज्य संगठन उत्तर प्रदेश–उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन (UPMSRA) के आह्वान पर 24 नवंबर 2025 को UPMSRA जौनपुर इकाई ने जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई चार श्रम संहिताओं तथा सेल्स प्रमोशन एम्प्लॉइज एक्ट 1976 (SPE Act 1976) को समाप्त किए जाने के विरोध में आयोजित किया गया।

विरोध प्रदर्शन के बाद संगठन ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपकर इन निर्णयों को मजदूर विरोधी बताते हुए वापस लेने की मांग की। राज्य कमेटी सदस्य अजय चौरसिया ने श्रम संहिताओं के प्रभावों पर विस्तृत चर्चा की और कहा कि नई व्यवस्थाएं मेडिकल रिप्रेजेंटेटिवों के अधिकारों में कटौती करती हैं तथा उन्हें मजबूरी की स्थिति में धकेल देती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा नीतियां सेल्स प्रमोशन कर्मचारियों को “बंधुआ मजदूर” बनाने जैसा माहौल पैदा कर रही हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज कुमार सिंह ने की। इस दौरान संगठन की जिला इकाई के सभी पदाधिकारी, लगभग 50 से अधिक सदस्य तथा सीटू के जिला सचिव किरण शंकर रघुवंशी भी मौजूद रहे।


About Author