January 25, 2026

Jaunpur news पुरानी पेंशन बहाली व निजीकरण के खिलाफ आंदोलन को मजबूत समर्थन, प्रांतीय अध्यक्ष ने शिक्षकों से की व्यापक संवाद

Share


पुरानी पेंशन बहाली व निजीकरण के खिलाफ आंदोलन को मजबूत समर्थन, प्रांतीय अध्यक्ष ने शिक्षकों से की व्यापक संवाद


पुरानी पेंशन बहाली और निजीकरण के विरोध में अटेवा द्वारा 25 नवंबर 2025 को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले बड़े प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए समर्थन जुटाने का अभियान तेज हो गया है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) के प्रांतीय अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने आंदोलन को नैतिक समर्थन देते हुए इसकी सफलता की शुभकामनाएं दीं।

मड़ियाहूं तहसील के जोखन राम सिंह इंटर कॉलेज गौरा, भोलानाथ शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज बेलवा, इंटर कॉलेज भतखिन, श्री हनुमंत लाल राष्ट्रीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देहुआ और बंसी लाल इंटर कॉलेज सेमुही रामपुर में दौरे के दौरान उन्होंने शिक्षकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं तथा समाधान का आश्वासन दिया। इंटर कॉलेज भतखिन में उन्होंने प्रधानाचार्य राजमणि सरोज को संगठन की पत्रिका ‘नवीन’ भी भेंट की।

प्रांतीय अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली का संघर्ष शिक्षकों और कर्मचारियों के भविष्य का सवाल है। संगठन ने इस मुद्दे को देशव्यापी आंदोलन बनाकर सरकार के सामने मजबूती से रखा है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि “एक देश, एक विधान” का नारा देने वाली सरकार को “पेंशन होगी एक समान” भी सुनिश्चित करना होगा, क्योंकि पेंशन की दोहरी व्यवस्था किसी भी रूप में स्वीकार नहीं की जाएगी।

उन्होंने शिक्षण संस्थानों में बढ़ते निजीकरण का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि शिक्षा को व्यापार का माध्यम नहीं बनने दिया जाएगा। साथ ही, वर्षों से कार्यरत लाखों शिक्षकों के लिए नौकरी में बने रहने की शर्त के रूप में TET पास कराने के आदेश को वापस लेने की मांग सरकार और सर्वोच्च न्यायालय से की गई।

इस दौरे में प्रांतीय अध्यक्ष के साथ अनिल कनौजिया, राजेश कुमार, विकास मिश्रा और प्रमोद कुमार भी मौजूद रहे।

About Author