January 25, 2026

Jaunpur news जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो पुलिस के सामने में चले ईट पत्थर,सात गिरफ्तार

Share

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो पुलिस के सामने में चले ईट पत्थर,सात गिरफ्तार
ज़फराबाद। क्षेत्र कचगाँव राजेपुर मे जमीनी विवाद कों लेकर दो पक्षो ने लबे सड़क जमकर बवाल किया।एक दूसरे पर ईट और पत्थर चलाये।कचगांव गद्दीपुर निवासी सूरज सोनकर उर्फ़ गोलू और अनिल सोनकर निवासी राजेपुर मतुला के बीच एक जमीन कों लेकर विवाद चला आ रहा है, रविवार की देर शाम उसी मामले को लेकर दोनों पक्ष राजेपुर कचगाव रोड पर आमने सामने हो गए, दोनों एक दूसरे पर ईट पत्थर चलाने लगे। सूचना पर पहुंचे हल्का प्रभारी जयदीप ने मामले को सम्हालना चाहा पर उपद्रवी शांत नहीं हुए, मामला बढ़ता देख थाने से अतिरिक्त फोर्स बुलाई गई, अंततः पुलिस ने उन पर कार्यवाही करते हुए मौके से सूरज सोनकर,अजय सोनकर, लल्लन सोनकर, अरविन्द सोनकर निवासी गद्दीपुर तथा संग्राम सोनकर, राहुल सोनकर, मोहित सोनकर निवासी राजेपुर मतुला कों गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी श्रीप्रकाश शुक्ला ने बताया की मामले में कुल 16 लोगों के विरुद्ध पुलिस प्रशासन की तरफ से केस दर्ज किया गया है।

About Author