January 25, 2026

Jaunpur news सल्तनत बहादुर पीजी कॉलेज में एनसीसी दिवस समारोह सम्पन्न, कैडेट्स ने परेड और विविध कार्यक्रमों में दिखाया कौशल

Share

सल्तनत बहादुर पीजी कॉलेज में एनसीसी दिवस समारोह सम्पन्न, कैडेट्स ने परेड और विविध कार्यक्रमों में दिखाया कौशल

बदलापुर, जौनपुर। तहसील मुख्यालय स्थित सल्तनत बहादुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) दिवस धूमधाम से मनाया गया। 22 नवंबर 2025 को आयोजित इस कार्यक्रम में 96 यूपी बटालियन एनसीसी के निर्देशानुसार परेड सहित कई गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें कैडेट्स ने अनुशासन और कौशल का अद्भुत प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील प्रताप सिंह ने कैडेट्स को प्रेरित करते हुए कहा कि एनसीसी युवाओं में राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता का विकास करती है। उन्होंने सभी कैडेट्स को उत्कृष्ट भविष्य हेतु मार्गदर्शन भी प्रदान किया।

महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी डॉ. कर्मचंद यादव ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए एनसीसी के महत्व और कैडेट्स के व्यक्तित्व विकास में इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर प्रो. धीरेन्द्र पटेल, डॉ. ओ.पी. दूबे, विजय प्रकाश सहित एनसीसी कैडेट्स — शिवम् सिंह, सूरज, सिंधिंता यादव, पूर्वी सिंह, श्रद्धा एवं अन्य कैडेट्स उपस्थित रहे।

About Author