Jaunpur news दो घंटे के भीषण जाम से बिल बिलाउठे लोग
इन्द्रजीत सिंह मौर्य की रिपोर्ट
दो घंटे के भीषण जाम से बिल बिलाउठे लोग
चार जिलों के बॉर्डर पर स्थित है शाहगंज तहसील मुख्यालय
पुलिस की तैनाती न होने से बढ़ रही है आपराधिक घटनाएं
शाहगंज। चार जिलों के बॉर्डर पर स्थित जिले की सबसे बड़ी तहसील शाहगंज क्षेत्र के चिरैया मोड़ से बीबीगंज- बिलवाई मार्ग पर शनिवार की शाम दो घंटे तक भीषण जाम लगा रहा। महज आधा किलोमीटर की यात्रा को पार करने में लोगों को दो घंटे से अधिक लगे और पसीने छूट गए।
सबसे अधिक फजीहत स्कूली बच्चों और बारात जाने वाले बारातियों को झेलनी पड़ी।
सड़क के दोनों किनारे पर लोग अपना वाहन आधे तिरछे खड़ी करके घुस आए हुए थे। बाकी जो रास्ता था उस पर पास पड़ोस के दुकानदारों ने अतिक्रमण करके कब्जा कर रखा है। हर कोई लाचार बेबस था लेकिन मदद के नाम पर न तो कोतवाली शाहगंज की पुलिस न ही कोई होमगार्ड का जवान।
दरअसल शाहगंज तहसील पड़ोसी जनपद आजमगढ़, जनपद अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर और अयोध्या से एकदम सटा हुआ है।
चार जिले के छोटे बड़े वाहनों का भारी दबाव शाहगंज अयोध्या नेशनल हाईवे पर चिरैया मोड़ के पास प्रत्येक दिन बना रहता है।
पूर्वांचल एक्सप्रेस को जाने वाले और उधर से वापस जौनपुर आने वाले लोग भी इसी रास्ते से आते जाते हैं लेकिन पीकेट सुरक्षा के नाम पर यहां पूरे दिन कभी भी कोई पुलिस कर्मी तैनात नहीं करता। इसके चलते अपराधियों के यहां हमेशा पौ बारह रहती है । अपराधिक घटनाएं भी घटित होती रहती हैं। शहालग के इस दौर में शनिवार को जब भीषण जाम लगा तो हर कोई परेशान हो गया।
दो घंटे से अधिक समय तक यह जाम लगा रहा। इससे जाम में फंसे रहे। यातायात अथवा स्थानीय पुलिस की तैनाती न होने से लोगों को जाम की स्थिति का सामना करना पड़ा।
उक्त मार्ग पर छोटे बड़े वाहन गलत और बेतरतीब तरीके से खड़े रहते हैं इससे आने जाने वाले राहगीरों को समस्या का सामना करना पड़ता है। यहां अक्सर यातायात और स्थानीय पुलिस गंभीर नहीं है।
