January 25, 2026

Jaunpur news गड्ढे में बाइक गिरने से भूतपूर्व सैनिक की मौत, शादी समारोह से लौटते समय हुआ हादसा

Share

गड्ढे में बाइक गिरने से भूतपूर्व सैनिक की मौत, शादी समारोह से लौटते समय हुआ हादसा

केराकत, जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के बरैछाबीर गांव में शुक्रवार की रात एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार भूतपूर्व सैनिक की मौत हो गई। बरैछाबीर निवासी 65 वर्षीय शोभनाथ यादव उमरवार गांव में आयोजित एक शादी समारोह से लौट रहे थे। घर से लगभग पांच सौ मीटर पहले उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और वह सड़क किनारे बने गहरे गड्ढे में जा गिरे।

रात देर तक शोभनाथ यादव के घर न पहुंचने पर परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने खोजबीन शुरू की। तलाश के दौरान वे उन्हें गंभीर रूप से घायल अवस्था में गड्ढे में पड़े मिले। परिजन तुरंत उन्हें एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई। शनिवार सुबह कई भूतपूर्व सैनिक मौके पर पहुंचे और सैन्य सम्मान के साथ दिवंगत साथी को अंतिम सलामी दी। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

About Author