Jaunpur news नगर पंचायत मछलीशहर ने दिया अल्टीमेटम, पटरियों से अतिक्रमण नहीं हटाया तो होगी सख्त कार्रवाई
नगर पंचायत मछलीशहर ने दिया अल्टीमेटम, पटरियों से अतिक्रमण नहीं हटाया तो होगी सख्त कार्रवाई
मछलीशहर। नगर में लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण और उससे उत्पन्न जाम की समस्या को गंभीरता से लेते हुए नगर पंचायत मछलीशहर ने दुकानदारों को कड़ी चेतावनी जारी की है। शुक्रवार की शाम नगर पंचायत की टीम ने विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर पटरियों पर कब्जा जमाए ठेला लगाने वालों और दुकानदारों को स्वयं अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया।
अधिशासी अधिकारी विजय कुमार सिंह, लिपिक प्रवेश सिंह तथा मनोज कुमार चौरसिया की अगुवाई में टीम ने सब्जी मंडी से लेकर तहसील परिसर और चुंगी चौराहे तक निरीक्षण किया। टीम ने दुकानदारों से स्पष्ट कहा कि वे बुधवार तक सड़क की पटरियों से अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लें, अन्यथा गुरुवार को अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ईओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि सड़क किनारे फैले अतिक्रमण के कारण आए दिन जाम की स्थिति पैदा हो जाती है, जिससे आमजन परेशान होते हैं। इसी को देखते हुए नगर पंचायत ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है और चेतावनी जारी कर दी गई है।
