January 25, 2026

Jaunpur news विश्वकर्मा हॉस्टल में खराब भोजन पर हंगामा, छात्रों का धरना; वार्डन और मेस संचालक हटाए गए

Share

विश्वकर्मा हॉस्टल में खराब भोजन पर हंगामा, छात्रों का धरना; वार्डन और मेस संचालक हटाए गए

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के विश्वकर्मा हॉस्टल में खराब भोजन और खाने में कीड़े मिलने की शिकायत पर शुक्रवार को छात्रों का आक्रोश फूट पड़ा। छात्रों ने कुलपति कार्यालय पहुंचकर औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। कुलपति द्वारा वार्ता के लिए बुलाए जाने पर छात्रों ने वार्डन और चीफ वार्डन को तत्काल हटाने की मांग रखी।

मांगें पूरी न होती देख छात्रों ने कुलपति कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। बढ़ते दबाव के बीच विश्वविद्यालय प्रशासन ने तुरंत प्रभाव से वार्डन और मेस संचालक को पद से हटा दिया तथा आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया।

इसके बाद छात्र प्रतिनिधियों के साथ चीफ वार्डन ने हॉस्टल का निरीक्षण किया। निरीक्षण में रोटी बनाने वाला आटा कीड़ों से भरा मिला, जबकि शौचालयों और वॉशरूम के कई दरवाजों में कुंडियां भी गायब पाई गईं। अधिकारियों ने इन सभी खामियों पर तत्काल सुधार की बात कही है।

छात्र नेता दिव्यांशु सिंह ने कहा, “बच्चों की आवाज कोई दबा नहीं सकता। हम अपने हक और मूलभूत सुविधाओं के लिए ऐसे ही लड़ते रहेंगे।”
वहीं छात्र नेता मंगलम त्यागी ने आरोप लगाया, “विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही और मिलीभगत के कारण ही हॉस्टल की स्थिति बदतर हुई है।”

इस दौरान उत्कर्ष सिंह, शुभम प्रजापति, सिद्धार्थ सिंह, आकाश यादव, शिवांश त्रिपाठी समेत कई छात्र मौजूद रहे।
छात्रों ने मांग की है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और हॉस्टल में भोजन, साफ-सफाई तथा मूलभूत सुविधाओं को तत्काल सुधारा जाए।

About Author