January 25, 2026

Jaunpur news शिया पीजी कॉलेज में पूर्वांचल विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएँ शुरू, सुचारू संचालन के लिए विशेष व्यवस्थाएँ

Share

शिया पीजी कॉलेज में पूर्वांचल विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएँ शुरू, सुचारू संचालन के लिए विशेष व्यवस्थाएँ

जौनपुर। डॉ. अख्तर हसन रिज़वी शिया पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में पूर्वांचल विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएँ 18 नवंबर से शुरू हो गईं। विश्वविद्यालय द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, इस महाविद्यालय को मोहम्मद हसन पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, जौनपुर के स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर के सभी छात्रों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। वहीं, छात्राओं के लिए सेल्फ सेंटर की व्यवस्था की गई है।

शिया पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में परीक्षा संचालन की जिम्मेदारी केंद्राध्यक्ष डॉ. सादिक रिज़वी, सहायक केंद्राध्यक्ष डॉ. ज़ाकिर हुसैन तथा डॉ. ज्ञानेंदु चतुर्वेदी के निर्देशन में की जा रही है। सभी व्यवस्थाओं के साथ परीक्षा शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से संपन्न कराई जा रही है।

About Author