Jaunpur news तेज़ रफ्तार कार की टक्कर से सफाईकर्मी की मौत, साथी घायल
तेज़ रफ्तार कार की टक्कर से सफाईकर्मी की मौत, साथी घायल
जफराबाद। जौनपुर–केराकत मार्ग पर किरतापुर उसरहिया गांव के पास शुक्रवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार सफाईकर्मी की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
करमही गांव निवासी जितेंद्र यादव (35) पुत्र तेजबहादुर अपने मित्र अजय प्रजापति (26) के साथ एक बारात से लौट रहे थे। जैसे ही दोनों किरतापुर उसरहिया गांव के पास पहुंचे, तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में बाइक चला रहे जितेंद्र यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा अजय प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए, लेकिन कार चालक वाहन सहित फरार हो गया।
सूचना पर थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घायल अजय को जिला अस्पताल भेजा गया, वहीं पुलिस ने जितेंद्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जाता है कि मृतक जितेंद्र यादव धर्मापुर ब्लॉक के रायपुर गांव में सफाई कर्मी के पद पर कार्यरत थे। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी सोनी यादव रो-रोकर बेहोश हो जा रही है।
पुलिस फरार कार चालक की तलाश में जुटी है।
