Jaunpur news सीओ ने पुलिस कर्मियों की थपथपाई पीठ
सीओ ने पुलिस कर्मियों की थपथपाई पीठ
निरीक्षण में एकदम दुरुस्त मिलने से प्रसन्न रहे अफसर
खेतासराय,जौनपुर।
शाहगंज के डिप्टी एसपी अजीत सिंह चौहान ने गुरुवार को खेतासराय थाने का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान सीओ ने मालखाना, हवालात, साइबर डेस्क, कंप्यूटर कक्ष, मेस सहित थाने के सभी महत्वपूर्ण अनुभागों की बारीकी से जांच-पड़ताल की। उन्होंने अभिलेखों, अपराध रजिस्टर, बीट संबंधी सूचनाओं तथा अन्य आवश्यक दस्तावेजों को भी देखा तो पूरी व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त मिलने पर थाने के पुलिस कर्मियों की उन्होंने पीठ थपथपाई और शाबाशी दी।
सीओ ने थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह से
कहां की थाना परिसर में जिस प्रकार से पूरी व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त मिला है यह हमेशा के लिए ऐसे ही रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि लंबित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण में गति लाई जाए तथा पुलिस जन संवाद को और मजबूत बनाया जाए।
उन्होंने कहा कि पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ कार्य करना पुलिस की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।
निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अनिल पाठक, हेड कांस्टेबल संजय पांडेय,
न्यायाधीश वर्मा, देवी चौहान सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
