Jaunpur news पुलिस ने सेवईनाला बाजार व सरैयां मोड़ पहुचकर 20 दुकानदारों पर की जांच पड़ताल
पुलिस ने सेवईनाला बाजार व सरैयां मोड़ पहुचकर 20 दुकानदारों पर की जांच पड़ताल।
दुकानों पर बैठाकर शराब पीते हुए मिलने पर कार्यवाही की दी गई हिदायत।
जफराबाद।
जफराबाद थानाध्यक्ष श्री प्रकाश शुक्ल शुक्रवार शाम को सेवई नाला बाजार व सरैयां मोड़ में पहुचकर कई दुकानदारों पर शराब पीने की जांच पड़ताल की गई।
शुक्रवार शाम को थानाध्यक्ष जफराबाद श्री प्रकाश शुक्ल फोर्स के साथ थाना क्षेत्र के सेवईनाला बाजार व सरैयां मोड़ पर पहुच गए। इस दौरान पुलिस ने लगभग 20 चाय पान की दुकानों पर पहुचकर जांच की कोई दुकानदार अपने दुकान पर बैठाकर किसी को शराब तो नही पिला रहा। पुलिस ने लगभग डेढ़ घंटे तक जांच पड़ताल की। हालांकि किसी दुकान पर पुलिस को शराबी नही मिले। थानाध्यक्ष जफराबाद श्री प्रकाश शुक्ल ने कड़ी हिदायत देते हुए दुकानदारों को समझाते हुए कहा कि यदि शराब पीते या कोई माहौल खराब करते हुए मिलेगा तो उचित कार्यवाही की जाएगी।
इस दौरान उप निरीक्षक नागेंद्र कुमार सिंह, पंकज पुरी, तेज बहादुर सिंह, प्रदीप यादव मौजूद रहे।
