November 20, 2025

Jaunpur news पॉक्सो एक्ट का आरोपित 24 घंटे में गिरफ्तार

Share

पॉक्सो एक्ट का आरोपित 24 घंटे में गिरफ्तार

खेतासराय में लंबे समय से था इसका आतंक

खेतासराय, जौनपुर। स्कूल जाने वाली छात्राओं के साथ छेड़खानी करने और पॉक्सो ऐक्ट के एक कुख्यात आरोपी को खेतासराय पुलिस टीम ने गुरुवार को नगर के जोगियाना मोहल्ले से घेराबंदी कर पकड़ लिया। बाद में उसे हिरासत में लेकर थाने ले आये। यहां पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह स्कूल जाने वाली छात्राओं के साथ पिछले कई महीने से छेड़खानी कर रहा था । पुलिस ने उसके पास से बरामद मोबाइल में कई छात्राओं की फोटो और वीडियो भी प्राप्त किया है।
कस्बा खेतासराय के कोहरौटी मोहल्ला निवासी मोहम्मद समीर पुत्र मैनुद्दीन नामक यह युवक खेतासराय कस्बा स्थित सोहराब पुत्र स्वर्गीय असगर जोगी के यहां अपने ननिहाल में रहता है। खेतासराय थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया यह युवक स्कूल जाने वाली छात्राओं और बेटियों के साथ पिछले कई महीने से निरंतर छेड़खानी कर रहा था।
एक परिवार के घर में यह घुसकर दिनदहाड़े 11 वर्षीय बेटी को उठाकर ले जा रहा था। पुलिस को खबर लगी तत्काल मोहल्ले के लोगों की मदद से इसे पुलिस टीम ने जोगियाना मोहल्ले के पास से पकड़ लिया गया।
इसके खिलाफ मोहल्ले के कई परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दिया। थाना स्थानीय पर इसके खिलाफ पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या-238/2025 धारा 74/115(2)/352/351(3) बीएनएस व 7/8 पाक्सो एक्ट में वाछित है।
अभियुक्त की पहचान मोहम्मद समीर पुत्र मैनुद्दीन निवासी वार्ड नम्बर 10 कोहरौटी थाना खेतासराय जिला जौनपुर के रूप में हुई। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह के साथ अभियुक्त की गिरफ्तारी में उप निरीक्षक लल्लू सिंह, हेड कॉन्स्टेबल संजय पाण्डेय, महिला कांस्टेबल नेहा यादव, सुमन कुमारी मुख्य रहीं।

About Author