Jaunpur news जिले का कुख्यात गो तस्कर गिरफ्तार
जिले का कुख्यात गो तस्कर गिरफ्तार
गौ हत्या निवारण अधिनियम में था आरोपित
गाय काटने का धारदार हथियार पुलिस ने किया बरामद
शाहगंज, जौनपुर।
गो तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे बड़े अभियान के तहत थाना सरपतहाँ पुलिस टीम ने गुरुवार को गौ हत्या निवारण अधिनियम में वांछित दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने तलाशी के दौरान उनके पास से मवेशियों को काटने वाला धारदार चाकू व अन्य घातक हथियार बरामद किया है।
थानाध्यक्ष सरपतहां यजुर्वेद सिंह के नेतृत्व में थाना सरपतहां पुलिस टीम द्वारा धारा गौ-हत्या निवारण अधिनियम 4/25 में वांछित अभियुक्तगण अलीशाद उर्फ आसिफ पुत्र अंसार निवासी ग्राम बड़ागांव थाना शाहगंज जनपद जौनपुर व मो0 साहिल पुत्र मो अज्जम उर्फ सोनाऊ निवासी ग्राम भरौली थाना शाहगंज जनपद जौनपुर को गुड़बड़ी चौराहे से गुरुवार को अपराह्न 4:15 बजे गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि इनके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया हैं।
पुलिस ने कहा कि दोनों के खिलाफ आधा दर्जन मुकदमे पहले से दर्ज हैं । तलाशी के दौरान उनके पास से गाय काटने का धारदार चाकू ,चपड़, रस्सी और मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
थानाध्यक्ष यजुवेन्द्र सिंह के साथ उप निरीक्षक गिरीश मिश्रा, राजेश कुमार पान्डेय ,सुबाष यादव यादव , अंकित कुमार राय अन्य शामिल रहे।
