Jaunpur news समाजसेवा में अग्रणी तारा देवी का आकस्मिक निधन, क्षेत्र में शोक की लहर
समाजसेवा में अग्रणी तारा देवी का आकस्मिक निधन, क्षेत्र में शोक की लहर
जफराबाद।
सिरकोनी विकास खंड के मनहन गांव निवासी प्रसिद्ध समाजसेविका तारा देवी (60 वर्ष) का बुधवार की रात आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन की खबर फैलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी और भारी संख्या में लोग उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित करने लगे।
तारा देवी, पत्नी शंकर प्रसाद, पिछले लगभग दो दशकों से समाज के सभी वर्गों की सहायता में हमेशा आगे रहती थीं। उनकी सामाजिक पहचान कई गांवों में बेहद सम्मानजनक थी और लोग उन्हें सरल स्वभाव व सेवा भावना के लिए जानते थे।
रात में ही उनका अंतिम संस्कार सई नदी के मनहन घाट पर किया गया, जहां उनके पति शंकर प्रसाद ने उन्हें मुखाग्नि दी।
शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में रमेश उपाध्याय, रामधनी कन्नौजिया, मोहन प्रसाद, दीपक कुमार, पंकज कुमार, आकांक्षा गौतम, चंदा देवी, मंजू देवी सहित अनेक ग्रामीण शामिल रहे।
