November 20, 2025

Jaunpur news यूनिटी मार्च कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री ए. के. शर्मा, सरदार पटेल के व्यक्तित्व और राष्ट्र की एकता पर किया जोर

Share


यूनिटी मार्च कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री ए. के. शर्मा, सरदार पटेल के व्यक्तित्व और राष्ट्र की एकता पर किया जोर

जौनपुर।
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री तथा जौनपुर जनपद के प्रभारी मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने गुरुवार को जनपद में आयोजित यूनिटी मार्च एवं जनसभा में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने देश की राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सामूहिक समरसता को मजबूत बनाने का संकल्प दोहराया।

मड़ियाहूं के गोपालपुर में आयोजित विशाल सभा को संबोधित करते हुए मंत्री शर्मा ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के अद्वितीय व्यक्तित्व और राष्ट्रनिर्माण में उनके अमूल्य योगदान पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल न केवल स्वतंत्रता आंदोलन के मजबूत स्तंभ थे, बल्कि स्वतंत्रता के बाद देश को एक सूत्र में पिरोने वाले निर्णायक शिल्पी भी थे।

मंत्री ने अपने संस्मरण साझा करते हुए बताया कि गुजरात के खेड़ा जिले में जिलाधिकारी के रूप में कार्यरत रहते हुए उन्होंने प्रत्यक्ष रूप से देखा कि वहां के लोगों के मन में सरदार पटेल के प्रति कितनी गहरी आस्था और श्रद्धा है। उन्होंने कहा कि played in country’s unity.

उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की संगठन क्षमता, दृढ़ निर्णय शक्ति, कर्मनिष्ठा और राष्ट्रहित सर्वोपरि की सोच आज भी देश के लिए प्रेरणास्रोत है और भारत की एकता को मजबूत बनाए रखने में उनकी विचारधारा अत्यंत महत्वपूर्ण है।

युवाओं को संबोधित करते हुए मंत्री शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय एकता तभी सुदृढ़ होगी जब युवा पीढ़ी सरदार पटेल के अनुशासन, अखंडता, देशभक्ति और कर्तव्यनिष्ठा को अपने जीवन में अपनाएगी। उन्होंने युवाओं से नए भारत के निर्माण में सक्रिय योगदान देने की अपील की।

कार्यक्रम में पूर्व सांसद डॉ. बी. पी. सरोज, पूर्व विधायक श्रीमती सुषमा पटेल, जिलाध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि, स्थानीय नागरिक और बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे।

About Author