November 20, 2025

Jaunpur news गंभीर रोगों का समय रहते उपचार कराना सबसे बड़ा लाभ , प्रो आर बी कमल

Share

इन्द्रजीत सिंह मौर्य की रिपोर्ट

गंभीर रोगों का समय रहते उपचार कराना सबसे बड़ा लाभ , प्रो आर बी कमल

मेडिकल कालेज में सीओपीडी विश्व दिवस पर किया जागरूक

जौनपुर। जिले के उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो आर बी कमल के निर्देश में टीबी एण्ड बेस्ट विभाग के विभागाध्यक्ष डा अचल सिंह ने विश्व सीओपीडी दिवस पर बुधवार को
जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
जिसमें उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए प्रोफेसर श्री कमल ने कहा कि किसी बिमारी का समय रहते पता चल जाना ही सबसे बड़ा उपचार है। आज हमारा समाज अनेक स्वास्थ्य चुनौतियों का सामना कर रहा है, जिनमें नशे की लत एक गंभीर समस्या बनकर सामने आई है। तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट और अन्य नशीले पदार्थों का सेवन युवओं बल्कि बुजुर्गों के स्वास्थ्य को भी लगातार नुकसान पहुँचा रहा है। उन्होंने बताया कि 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में सांस फूलना, थकान, खाँसी, बलगम, सीने में भारीपन जैसी समस्याएँ तेजी से बढ़ रही हैं।
प्रधानाचार्य ने चिंता व्यक्त की कि आजकल जिन बीमारियों को पहले बुजुर्गों तक सीमित माना जाता था, वे अब बच्चों और युवओं में भी दिखाई देने लगी हैं, जिसका मुख्य कारण प्रदूषण, गलत जीवनशैली और नशे के बढ़ते प्रचलन हैं। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ का सेवन तुरंत बंद करें, क्योंकि यह शरीर फ़ेफड़ों के साथ हर अंग के साथ-को अत्यंत नुकसान पहुँचाता है।
डा अचल सिंह ने उपस्थित रोगियों, उनके तीमारदारों तथा प्रतिभागियों को इस बीमारी की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
टीवी एण्ड चेस्ट विभाग के सहायक आचार्य डा अभिषेक मिश्रा ने सीओपीडी और फेफड़ों की बिमारियो के संबंध में बताया कि कॉप्ड से पीड़ित व्यक्तियों में फेफड़ों के कैंसर का खतरा सामान्य लोगों की तुलना में कई गुना अधिक होता है।
चिकित्सा अधीक्षक डा विनोद कुमार ने बताया कि
सीओपीडी को समय रहते पहचान और सही उपचार से इसे नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि जो भी व्यक्ति तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट या किसी भी प्रकार के नशे का सेवन करते हैं, वे तुरंत इसे छोड़ दें।
क्योंकि यह फेफड़ों की बीमारी को तेजी से बढ़ाता है और जीवन को खतरे में डाल सकता है।
कार्यक्रम का संचालन डा संघप्रिया ने किया।

बाक्स
जागरूकता कार्यक्रम में ये भी रहे मौजूद
जौनपुर। जागरूकता अभियान के इस कार्यक्रम में उप-प्रधानाचार्य प्रो आशीष यादव, प्रो० उमेश सरोज, डा सरिता पाण्डेय, डा अरविन्द पटेल, डा जितेन्द्र कुमार, डा आशुतोष सिंह, डा मुदित चौहान, डा संजीव यादव, डा स्वाती विश्वकर्मा, डा रोहित सरोज, डाप्रीति विश्वकर्मा, डा अजय, डा पंकज कुमार, डा निहारिका, डा संदीप सिंह तथा नर्सिंग अधिकारी, शुभम पाण्डेय, ममता चौहान, शशी किरण अन्य उपस्थित रहें।

About Author