November 20, 2025

Jaunpur news रास्ते के विवाद पर भुवाला पट्टी में हंगामा, दोनों पक्षों की तीन महिलाओं सहित सात लोग गिरफ्तार

Share


रास्ते के विवाद पर भुवाला पट्टी में हंगामा, दोनों पक्षों की तीन महिलाओं सहित सात लोग गिरफ्तार

जफराबाद।
क्षेत्र के भुवाला पट्टी गांव में बुधवार शाम रास्ते को लेकर दो पक्षों के बीच पुराना विवाद एक बार फिर उभर आया, जिसके बाद दोनों ओर से जमकर बवाल और गाली-गलौज शुरू हो गई। तनाव की स्थिति देखते हुए ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल ने एसआई मुख्तार राम, दीपक दीक्षित, सुनील कुमार तथा महिला आरक्षी सीमा गुप्ता व सोनी चौहान के साथ टीम को मौके पर भेजा। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए दोनों पक्षों के कुल सात लोगों—जिनमें तीन महिलाएँ भी शामिल हैं—को गिरफ्तार कर थाने ले आई।

गिरफ्तार व्यक्तियों में पहले पक्ष से रामेश्वर पटेल, उनकी पत्नी मानती पटेल, दिलीप पटेल और पुष्पा देवी शामिल हैं, जबकि दूसरे पक्ष से जियालाल, उनके पुत्र आयुष पटेल और पुत्री नेहा पटेल को हिरासत में लिया गया।

बाद में सभी का शांति भंग की धारा में चालान कर दिया गया।

About Author