Jaunpur news लुटेरा गैंग का लीडर गिरफ्तार
लुटेरा गैंग का लीडर गिरफ्तार
शाहगंज, जौनपुर।
अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देशन पर सरपतहां थाना पुलिस ने बुधवार को एक बड़े अपराधी को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने दावा किया कि गिरफ्तार अपराधी लूट की आधा दर्जन वारदातों में शामिल रहा है । यह लुटेरा गैंग का मुख्य सरगना बताया जाता है।
सरपतहां थाना प्रभारी यजुवेंद्र सिंह ने बताया
कि पुलिस टीम बुधवार को वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान यह कुख्यात अपराधी पुलिस चेकिंग के दौरान मुखबिर के निशानदेही पर घेराबंदी करके पकड़ लिया गया । जिसकी पहचान थाना क्षेत्र अमावा खुर्द निवासी फूलगन यादव ऊर्फ बडकऊ यादव के रूप में हुई हैं।
पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया है।
