Jaunpur news हिस्ट्रीशीटर राहुल चौहान गिरफ्तार, डी-गैंग 21 के सदस्य की बाइक भी सीज
जफराबाद में हिस्ट्रीशीटर राहुल चौहान गिरफ्तार, डी-गैंग 21 के सदस्य की बाइक भी सीज
जफराबाद।
खोजनापुर गांव निवासी कुख्यात हिस्ट्रीशीटर राहुल चौहान उर्फ शत्रुघ्न चौहान को पुलिस ने बुधवार देर शाम उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर होने के साथ-साथ डी-गैंग 21 का सक्रिय सदस्य भी बताया जाता है।
सूचना मिली थी कि राहुल चौहान अपने आसपास के लोगों को डराकर धमका रहा है, जिससे भयभीत ग्रामीण पुलिस में शिकायत तक नहीं कर पा रहे थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल तत्काल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। चौकी प्रभारी राधेश्याम सिंह और दुर्गेश पांडेय के साथ की गई कार्रवाई में पुलिस ने राहुल को दबोच लिया।
गिरफ्तारी के साथ उसकी बाइक भी पुलिस ने सीज कर ली।
पुलिस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।
