January 24, 2026

Jaunpur news राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस टक्कर के चलते बाइक में अचानक लगी आग, एक युवक गंभीर रूप से झुलसा

Share

राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस टक्कर के चलते बाइक में अचानक लगी आग, एक युवक गंभीर रूप से झुलसा

जौनपुर–लखनऊ–वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बक्शा थाना क्षेत्र के शंभूगंज बाजार में रोड भेज बस बाइक को टक्कर मार दी अचानक चलती बाइक में आग लग गई देखते ही देखते बाइक जलकर खाक हो गया बड़ा हादसा हो गया।

उपाध्यापुर सरपतहा निवासी हिमांशु सोनी (18) पुत्र महेंद्र सोनी और उसका साथी अभिषेक प्रजापति (15) पुत्र शेषनाथ प्रजापति किसी कार्य से जौनपुर जा रहे थे। जैसे ही वे शंभूगंज पहुंचे, अचानक उनकी बाइक में आग भड़क उठी। आग लगने से हिमांशु सोनी बुरी तरह झुलस गया, जबकि अभिषेक को हल्की चोटें आईं। देखते ही देखते बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गई।

स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस दोनों घायलों को जिला अस्पताल जौनपुर लेकर गई। डॉक्टरों के अनुसार हिमांशु की हालत गंभीर बनी हुई है।

About Author