January 24, 2026

Jaunpur news आगामी 24 नवंबर को हजारों शिक्षक जायेंगे दिल्ली—-अखिल भारतीय शिक्षक संघर्ष मोर्चा

Share

आगामी 24 नवंबर को हजारों शिक्षक जायेंगे दिल्ली—-अखिल भारतीय शिक्षक संघर्ष मोर्चा
टीईटी अनिवार्यता संबंधी आदेश को लेकर पूरे भारत के शिक्षकों भारी आक्रोश है जिसके खिलाफ माननीय उच्चतम न्यायालय में याचिकाएं दाखिल कर मुक्ति पाने की मांग की जा रही है साथ ही आंदोलन कर के भी मांग की जा रही है। आगामी 24 नवंबर 2025 को सभी संगठन एक साथ मिलकर अखिल भारतीय शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले आयोजित महाधरना में जनपद जौनपुर से हजारों शिक्षक जायेंगे नव दुर्गा मंदिर पर संपन्न अखिल भारतीय शिक्षक संघर्ष मोर्चा की बैठक में यह निर्णय लिया गया।बैठक में सभी ब्लॉक इकाई व जिला इकाई के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि फर्स्ट इंप्रेशन इज लास्ट इंप्रेशन को ध्यान में रखते हुए अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करें।बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ अतुल प्रकाश यादव ने कहा कि शिक्षक हताश और निराश कदापि न हों संघर्ष मोर्चा टीईटी अनिवार्यता से हर हाल में मुक्ति दिलाएगा। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष एवं प्रांतीय संयुक्त महामंत्री अमित सिंह ने कहा कि सड़क से लेकर सदन तक सदन से लेकर न्यायालय तक संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक कि टीईटी की अनिवार्यता संबंधी आदेश की जड़ से समाप्ति नहीं हो जाती। संतोष सिंह बघेल एवं राजेश सिंह टोनी ने न्यायालय में चल रही प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर शिवकुमार सरोज ,रवींद्र बहादुर सिंह,आनंद कुमार यादव,शैलेंद्र सिंह,राय साहेब यादव जय सिंह यादव,अरविंद यादव,विशाल सिंह, धीरज यादव,सरोज सिंह,अतुल प्रताप सिंह,नीतीश सिंह,मुन्नालाल यादव,सहित सभी संगठनों के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

About Author