Jaunpur news सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर निकली भव्य एकता यात्रा, प्रभारी मंत्री ए.के. शर्मा की अगुवाई में उमड़ा जनसैलाब
जौनपुर में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर निकली भव्य एकता यात्रा, प्रभारी मंत्री ए.के. शर्मा की अगुवाई में उमड़ा जनसैलाब
जौनपुर।
लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर जौनपुर में एक भव्य एकता यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के प्रभारी मंत्री एवं नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार, गरीबी उन्मूलन तथा ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने विशेष सहभागिता की। मल्हनी विधानसभा के नौपेड़वा से मोहम्मदपुर तक निकली इस विशाल यात्रा में हजारों लोगों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया। पूरे मार्ग में देशभक्ति की भावना और उत्साह का माहौल दिखाई दिया।
सरदार पटेल के योगदान को बताया अतुलनीय
अपने संबोधन में मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा कि 562 रियासतों को एकजुट कर सरदार वल्लभभाई पटेल ने अखंड भारत की नींव रखी। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का जीवन देशभक्ति, अनुशासन और अदम्य इच्छाशक्ति का अद्वितीय उदाहरण है। उनके सिद्धांत और आदर्श आज भी भारत की एकता और अखंडता की मजबूत नींव बने हुए हैं।
युवाओं की भूमिका को बताया महत्वपूर्ण
मंत्री ने कहा कि नए भारत के निर्माण में युवा शक्ति की अहम भूमिका है। युवाओं को सरदार पटेल के समर्पण, राष्ट्रप्रथम की भावना और कार्यशैली से प्रेरणा लेकर देश और समाज के विकास की दिशा में अग्रसर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश तभी आगे बढ़ सकता है जब समाज में एकता, सद्भाव और आपसी सम्मान को बढ़ावा मिले।
अखंड भारत का आधार—सरदार पटेल की दूरदृष्टि
ए.के. शर्मा ने कहा कि यदि सरदार पटेल न होते तो अखंड भारत की कल्पना भी कठिन थी। उन्होंने न केवल रियासतों को जोड़कर इतिहास रचा, बल्कि देश की विविधताओं को एक सशक्त पहचान प्रदान की। आज का मजबूत भारत उन्हीं की प्रशासनिक दूरदृष्टि और राष्ट्रनिष्ठा का परिणाम है।
अतिथियों की उपस्थिति ने बढ़ाई शोभा
कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव, एमएलसी बृजेश सिंह ‘प्रिंशू’, विधायक रमेश चंद्र मिश्र, पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपा शंकर सिंह, जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, सीडीओ ध्रुव खाड़िया, डीसीएफ चेयरमैन धनंजय सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, जनप्रतिनिधि और आम नागरिक मौजूद रहे।
एकता यात्रा ने पूरे क्षेत्र में उत्साह, भाईचारे और राष्ट्रीय एकजुटता का संदेश फैलाते हुए एक अनोखा उदाहरण पेश किया।
