January 24, 2026

Jaunpur news पूर्वांचल विश्वविद्यालय में अव्यवस्थाओं के खिलाफ छात्रों का बड़ा प्रदर्शन, छात्रा ईश्विका सिंह के नेतृत्व में कुलसचिव को सौंपा 9-सूत्रीय ज्ञापन—राजभवन तक आंदोलन की चेतावनी

Share


पूर्वांचल विश्वविद्यालय में अव्यवस्थाओं के खिलाफ छात्रों का बड़ा प्रदर्शन, छात्रा ईश्विका सिंह के नेतृत्व में कुलसचिव को सौंपा 9-सूत्रीय ज्ञापन—राजभवन तक आंदोलन की चेतावनी

जौनपुर।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में लंबे समय से बढ़ रही अव्यवस्थाओं, उपेक्षित सुविधाओं और बुनियादी संसाधनों की कमी के खिलाफ बुधवार को छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। छात्रा ईश्विका सिंह के नेतृत्व में एक विशाल प्रतिनिधिमंडल ने कुलसचिव केशलाल को 9-सूत्रीय विस्तृत और कड़े ज्ञापन के साथ समस्याओं की वास्तविक तस्वीर सामने रखी।

केंद्रीय पुस्तकालय की बदहाली पर छात्रों का आक्रोश
छात्रों ने सबसे पहले केंद्रीय पुस्तकालय की स्थिति को बेहद शर्मनाक बताते हुए कहा कि आवश्यक पाठ्यक्रम पुस्तकों का अभाव, वर्षों से अपडेट न हुई सामग्री और पढ़ने के लिए सीमित सीटों के कारण उनकी पढ़ाई गंभीर रूप से प्रभावित हो रही है।

महिला शौचालय और छात्रावास सुविधाओं पर कड़ा सवाल
छात्राओं ने बताया कि महिला शौचालयों की दशा असहनीय है—गंदगी, बदबू, टूटे दरवाजे और सफाई का अभाव स्वास्थ्य और सम्मान दोनों के लिए खतरा है।
महिला छात्रावास का वाई-फाई महीनों से खराब है, जिससे ऑनलाइन क्लास, सामग्री डाउनलोड और असाइनमेंट प्रभावित हो रहे हैं।

कंप्यूटर साइंस और विज्ञान संकाय की जमीनी स्थिति उजागर
कंप्यूटर साइंस विभाग में कंप्यूटरों की भारी कमी, कई मशीनों का न चलना और लैब के स्तर पर उपेक्षा छात्रों की तकनीकी शिक्षा को नुकसान पहुँचा रही है।
वहीं विज्ञान संकाय के छात्रों ने बताया कि वादा किए जाने के बावजूद प्रयोगशालाएँ वर्षों से शुरू नहीं हो सकीं, जिससे प्रायोगिक शिक्षा पूरी तरह ठप है।

पर्यावरण संरक्षण में लापरवाही और संसाधनों की बर्बादी
निर्माण कार्यों के नाम पर पेड़ों की अवैध कटाई और पानी की टंकियों का प्रतिदिन ओवरफ्लो होकर हजारों लीटर पानी बर्बाद होना भी प्रमुख मुद्दों में शामिल रहा।

कॉमन रूम, कैंटीन और सुरक्षा व्यवस्था पर नाराजगी
छात्राओं ने कई विभागों में महिला कॉमन रूम के अभाव और मौजूद जगहों पर गंदगी का मुद्दा उठाया।
कैंटीन व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त होने से छात्रों के लिए भोजन–पानी की कठिनाइयाँ बढ़ रही हैं।
सबसे गंभीर शिकायत सुरक्षा से संबंधित रही—ID कार्ड जारी न होने से बाहरी लोगों का प्रवेश आसान हो गया है, जिससे छात्राओं के साथ अभद्रता की शिकायतें भी सामने आई हैं।

ईश्विका सिंह की कड़ी चेतावनी—मसले न सुलझे तो जाएंगे राजभवन
छात्रा नेता ईश्विका सिंह ने कहा—
“यह सिर्फ असुविधा नहीं, हमारे अधिकारों और शिक्षा के साथ खिलवाड़ है। यदि समयबद्ध और पारदर्शी समाधान नहीं हुआ तो हम सभी छात्र-छात्राएँ राजभवन जाकर कुलाधिपति महोदय से औपचारिक शिकायत करेंगे।”

कुलसचिव का आश्वासन—जल्द होगी कार्यवाही
ज्ञापन मिलने के बाद कुलसचिव केशलाल ने कहा कि छात्रों की माँगें उचित हैं और शीघ्र समाधान के लिए कदम उठाए जाएंगे।

छात्रों का कहना है कि अब विश्वविद्यालय को वास्तविक सुधार लाने ही होंगे, अन्यथा बड़े आंदोलन की तैयारी पूरी है।
इस मौके पर ईश्विका सिंह, तनु सिंह, सौम्या सिंह, अंशिका सिंह, अवनीश सिंह, अंश मौर्य, विनय पाल, अभिषेक सिंह, अभय सिंह सहित कई छात्र–छात्राएँ मौजूद रहीं।

About Author