November 18, 2025

Jaunpur news सीओ प्रतिमा वर्मा ने मछलीशहर कोतवाली का किया व्यापक निरीक्षण, व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश

Share


सीओ प्रतिमा वर्मा ने मछलीशहर कोतवाली का किया व्यापक निरीक्षण, व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश


मछलीशहर।
क्षेत्राधिकारी मछलीशहर प्रतिमा वर्मा ने सोमवार को मछलीशहर कोतवाली का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर, सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली, कंट्रोल रूम, मालखाना, शस्त्रागार, हवालात, कार्यालय, भोजनालय एवं अभिलेखों की स्थिति का बिंदुवार परीक्षण किया।

निरीक्षण के पश्चात सीओ प्रतिमा वर्मा ने कोतवाली परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने तथा अभिलेखों को नियमित रूप से अपडेट रखने के निर्देश दिए। उन्होंने मालखाना और शस्त्रागार की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने, सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता को बनाए रखने और हवालात के प्रबंधन में सुधार सुनिश्चित करने के लिए प्रभारी निरीक्षक विनीत राय को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इसके अलावा थाने में आने वाले आगंतुकों के लिए उपलब्ध सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने पर भी जोर दिया गया। निरीक्षण के दौरान कोतवाली का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

About Author