Jaunpur news ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, पुलिस चालक की तलाश में जुटी
धनियामऊ के पास ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, पुलिस चालक की तलाश में जुटी
जौनपुर।
बक्सा थाना क्षेत्र के धनियामऊ बाजार के पास मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। ग्यासपुर गांव (थाना जलालपुर) निवासी विनय कुमार (46) पुत्र बेचू लाल अपनी बहन से मिलने जा रहे थे, तभी उनका वाहन एक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गया।
घटना लगभग 10 बजे की बताई जा रही है। ट्रक की चपेट में आने से विनय कुमार गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े, जबकि उनकी मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बक्सा पहुंचाया। गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान करीब आधे घंटे बाद उनकी मृत्यु हो गई।
हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। वहीं, मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
