January 25, 2026

Jaunpur news विवाहिता की संदिग्ध मौत, दहेज हत्या में तीन पर मुकदमा दर्ज—क्षेत्र में सनसनी

Share


समोधपुर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, दहेज हत्या में तीन पर मुकदमा दर्ज—क्षेत्र में सनसनी


जौनपुर।
Jaunpur news सरपतहा थाना क्षेत्र के समोधपुर गांव में सोमवार शाम एक विवाहिता का शव फांसी के फंदे से लटकता मिलने पर इलाके में हड़कंप मच गया। घटना को लेकर मायके पक्ष ने दहेज के लिए हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

मिली जानकारी के अनुसार समोधपुर निवासी नागेन्द्र कुमार की पत्नी संदना (22) का विवाह लगभग दो वर्ष पूर्व सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के समदाहा गांव निवासी महेंद्र कुमार की पुत्री संदना से हुआ था। मायके पक्ष का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष लगातार दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करता था। इसी बीच विवाहिता ने एक पुत्र को जन्म भी दिया था।

सोमवार शाम करीब 7 बजे परिजनों ने घर के एक कमरे में संदना को फांसी पर लटका देखा, जिसके बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस भी पहुंची और जांच शुरू की।

मायके पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

About Author