Jaunpur news औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई कोडीन युक्त कफ सिरप पर नकेल, आधा दर्जन मेडिकल स्टोरों पर रेंडम चेकिंग से मचा हड़कंप
इंद्रजीत सिंह मौर्य की रिपोर्ट
शाहगंज में औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई: कोडीन युक्त कफ सिरप पर नकेल, आधा दर्जन मेडिकल स्टोरों पर रेंडम चेकिंग से मचा हड़कंप
Jaunpur news जौनपुर। शासन के विशेष निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की स्पेशल टीम ने सोमवार को शाहगंज नगर में बड़ी कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन मेडिकल स्टोर्स पर अचानक छापेमारी की। कोडीन युक्त कफ सिरप एवं एनआरएक्स श्रेणी की दवाओं के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के उद्देश्य से की गई इस कार्रवाई ने दवा व्यवसायियों में हड़कंप मचा दिया।
जिला औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय की अगुवाई में चली इस सघन चेकिंग के दौरान कई मेडिकल स्टोर्स पर गहन जांच की गई। छापेमारी की सूचना मिलते ही कई दुकानदारों ने जल्दबाजी में शटर गिरा दिए, जबकि कई दुकानों पर संचालक आपस में संपर्क कर जानकारी जुटाते नजर आए।
टीम ने मून मेडिकल एजेंसी सहित कई प्रतिष्ठानों पर कोडीन युक्त कफ सिरप और एनआरएक्स श्रेणी की दवाओं के खरीद–बिक्री दस्तावेजों की विस्तृत जांच की। जहां उचित प्रमाण उपलब्ध न होने पर संबंधित संचालकों को रिकॉर्ड प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा ईशा मेडिकल हॉल, उत्कर्ष ड्रग हाउस समेत कई अन्य दुकानों की भी जांच की गई।
जिला औषधि निरीक्षक रजत पांडेय ने बताया कि यह औचक निरीक्षण कोडीन युक्त कफ सिरप और एनआरएक्स श्रेणी की दवाओं के दुरुपयोग को रोकने के उद्देश्य से किया गया है। सभी मेडिकल एजेंसियों को निर्देशित किया गया है कि वर्ष 2024–25 से अब तक इन दवाओं के खरीद–विक्रय का पूरा विवरण विभाग को उपलब्ध कराएं। जब तक दस्तावेजों का सत्यापन पूरा नहीं हो जाता, तब तक इन दवाओं की खरीद पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है।
बॉक्स: शाहगंज—जिले की सबसे बड़ी दवा मंडी, पहली बार सख्त जांच से व्यापारियों में खलबली
शाहगंज तहसील जिले की सबसे बड़ी दवा मंडियों में से एक मानी जाती है, जहां हर महीने लाखों रुपये का दवा कारोबार होता है। अब तक यहां बड़े स्तर पर जांच-पड़ताल न होने से कई दवा कारोबारियों को खुली छूट मिल गई थी।
लेकिन सोमवार को जब स्पेशल टीम ने अचानक रेंडम चेकिंग शुरू की तो कई नामी–गिरामी मेडिकल स्टोरों के शटर बंद होते देखे गए।
चेकिंग की खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में दवा व्यापारियों में जबरदस्त हड़कंप मच गया।
