November 17, 2025

Jaunpur news गुलाबी देवी इंटर कॉलेज के पास संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, परिजनों ने की पहचान

Share


गुलाबी देवी इंटर कॉलेज के पास संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, परिजनों ने की पहचान

Jaunpur news जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र स्थित पुलिस लाइन के पास बने गुलाबी देवी इंटर कॉलेज के निकट रविवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने करीब रात 3 बजे शव बरामद किया, लेकिन तत्काल पहचान नहीं हो सकी, जिसके चलते उसे अज्ञात के रूप में जिला अस्पताल के शव गृह में सुरक्षित रखवा दिया गया।

सोमवार सुबह तेजी बाज़ार थाना क्षेत्र के छितौली गांव निवासी परिजन जब प्रदीप कुमार उर्फ बबलू (42 वर्ष), पुत्र जितेंद्र कुमार पाठक की तलाश करते हुए अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने शव की पहचान कर ली।

शव मिलने के बाद से तरह-तरह की चर्चाएं तेज हैं। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि मृतक के नाक से खून बह रहा था, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसे कहीं और से लाकर यहां फेंका गया हो सकता है। हालांकि, वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला संदिग्ध होने के कारण पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है।

About Author