November 17, 2025

Jaunpur news पीयू की परीक्षाएं 18 नवंबर से शुरू होगी, कुलपति ने दिया संदेश

Share

पीयू की परीक्षाएं 18 नवंबर से शुरू होगी, कुलपति ने दिया संदेश

दिशा -निर्देशों के अनुरूप संचालित करें परीक्षाएं

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध जौनपुर और गाज़ीपुर जिले के महाविद्यालयों की परीक्षाएँ 18 नवंबर से शुरू होंगी। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने इस संबंध में सभी संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यों एवं शिक्षकों को शासन तथा विश्वविद्यालय द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप परीक्षा संचालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।

कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने शिक्षकों के दायित्वों पर बल देते हुए कहा कि शिक्षकों का पुनीत कर्तव्य है कि वे विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ सही मार्गदर्शन भी दें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर को मजबूत करने के साथ-साथ उनके नैतिक मूल्यों का विकास अत्यंत आवश्यक है, जिससे वे मूल्य-आधारित शिक्षा प्राप्त कर समाज में सकारात्मक भूमिका निभा सकें।
परीक्षाओं को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने की अपील करते हुए कुलपति ने विश्वास जताया कि सभी प्रबंधक, प्राचार्य एवं शिक्षक इस महत्वपूर्ण कार्य में अपना अपेक्षित योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के शैक्षिक, नैतिक और सामाजिक विकास हेतु शिक्षक निरंतर मार्गदर्शन प्रदान करें।
कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने परीक्षा में शामिल सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें सफलता की शुभकामनाएँ दीं।

About Author