November 17, 2025

Jaunpur news सड़क हादसों की श्रृंखला: दिल्ली से लौट रहे परिवार को पिकअप की टक्कर, कुल छह लोग घायल—पांच रेफर

Share


मछलीशहर में सड़क हादसों की श्रृंखला: दिल्ली से लौट रहे परिवार को पिकअप की टक्कर, कुल छह लोग घायल—पांच रेफर


मछलीशहर। सोमवार सुबह क्षेत्र में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में कुल छह लोग घायल हो गए, जिनमें पांच को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया। सबसे गंभीर घटना उस समय हुई जब दिल्ली से लौट रहा एक परिवार ई-रिक्शा से घर आते समय पिकअप वाहन की चपेट में आ गया।

कोतवाली क्षेत्र के छाछो गांव निवासी बृजगोपाल मिश्र (25), उनकी भाभी कविता मिश्र (32) पत्नी अंबिका प्रसाद और ढाई वर्षीय भतीजा वेद मिश्रा सोमवार सुबह काशी विश्वनाथ ट्रेन से मुंगरा बादशाहपुर स्टेशन उतरे थे। इसके बाद वे ई-रिक्शा से घर लौट रहे थे। पवारा बाजार से आगे कुडरिया गांव के पास पीछे से आ रही पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीनों को सिर व कमर में गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

दूसरी दुर्घटना में कांटवा गांव निवासी छोटे लाल (60) सुबह टहलने निकले थे, तभी गांव के पास एक चारपहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।

वहीं सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के मनवल गांव निवासी बलवंता (70) और जितेंद्र (30) बाइक से समाधगंज बाजार (सिकरारा) के निकट पहुंचे थे कि किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। दोनों को एंबुलेंस से सीएचसी लाया गया, जहां से जितेंद्र की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

लगातार हो रहे सड़क हादसों से क्षेत्र में दहशत और चिंता का माहौल है।

About Author