Jaunpur news गोतस्करी गैंग D-76 का सदस्य मेराज गिरफ्तार, शांतिभंग में किया पाबंद
खेतासराय पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गोतस्करी गैंग D-76 का सदस्य मेराज गिरफ्तार, शांतिभंग में किया पाबंद
खेतासराय। स्थानीय पुलिस ने सोमवार को तस्करी में सक्रिय गैंग D-76 के सदस्य पर शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई की। पुलिस टीम ने शाहगंज के अखन सराय बाजार में दबिश देकर कुख्यात गोतस्कर मेराज पुत्र रफीक, निवासी मजडीहा शाहगंज को गिरफ्तार कर शांतिभंग की धारा में पाबंद किया।
थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह के अनुसार मेराज थाने का हिस्ट्रीशीटर है और लंबे समय से गोतस्करी व अन्य अनैतिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है। उसकी तस्करी पद्धति अत्यंत शातिराना होने के कारण पुलिस ने उसे कड़ी चेतावनी देते हुए स्पष्ट किया कि भविष्य में किसी भी अवैध गतिविधि में पकड़ा गया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।
गिरफ्तारी टीम में एसओ प्रदीप सिंह, उपनिरीक्षक कपिलदेव, हेड कांस्टेबल राजकुमार यादव, बृजेश कुमार मिश्र सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
