Jaunpur news 55 करोड़ की लागत से बना जायसवाल भवन समाज को समर्पित होगा राष्ट्रीय अध्यक्ष मदन लाल जायसवाल
55 करोड़ की लागत से बना जायसवाल भवन समाज को समर्पित होगा राष्ट्रीय अध्यक्ष मदन लाल जायसवाल
Jaunpur news जौनपुर। अखिल भारतीय सर्ववर्गीय जायसवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मदन लाल जायसवाल ने सोमवार को जनपद आगमन पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान समाजहित में किए जा रहे अहम कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुजरात अहमदाबाद में लगभग 55 करोड़ रुपये की लागत से भव्य जायसवाल भवन का निर्माण कराया जा रहा है, जिसके लिए समाज के लोगों से 5 रुपये का भी कोई शुल्क नहीं लिया गया है। यह भवन फरवरी 2026 तक तैयार होकर समाज को समर्पित कर दिया जाएगा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि पाल्हनपुर और देवाश में भी समाज के भवन तैयार किए जा रहे हैं। लक्ष्य है कि हर राज्य में कम से कम 5 भवन हों, जिससे समाज के बेटे-बेटियों के विवाह और अन्य सामाजिक कार्यों में सहायता मिल सके। उन्होंने बताया कि पिछले 20 वर्षों में समाज द्वारा 101, 72, 63, 84, 115 सहित अनेक सामूहिक विवाह सफलतापूर्वक कराए जा चुके हैं। अगला 101 सामूहिक विवाह समारोह 23 जनवरी 2026 को मध्य प्रदेश के इंदौर में आयोजित किया जाएगा।
मदन लाल जायसवाल ने समाज में एकजुटता पर जोर देते हुए कहा कि राजनीति में जो भी भाई-बहन सक्रिय हैं, वे समाज के लोगों को आगे बढ़ाने का प्रयास करें, क्योंकि राजनीतिक प्रतिनिधित्व समाज को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले दस वर्षों में IAS और IPS चयन सूची में समाज के 5–7 बच्चे शामिल हुए हैं, जो समाज की प्रगति का स्पष्ट संकेत है।
उन्होंने घोषणा की कि IAS–IPS की तैयारी के लिए अहमदाबाद में कोचिंग क्लास शुरू की जाएगी, साथ ही विभिन्न स्थानों पर भी ऐसे केंद्र खोले जाएंगे, ताकि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को सहायता मिल सके।
राष्ट्रीय अध्यक्ष के जौनपुर आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया गया। स्वागत नेतृत्व महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी रामजी जायसवाल ने किया। इस दौरान राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव के पीआरओ इं. कृष्ण कुमार जायसवाल मुन्नू, समाज के अगुवा सर्वेश जायसवाल, सपा नेता श्रवण जायसवाल, ध्रुव जायसवाल, अंकित, शुभांशू, दीपक, तेजस, वैभव सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।
