November 17, 2025

Jaunpur news कक्षा 11 की छात्रा सुहाना यादव बनीं एक दिन की प्रिंसिपल, संभाला विद्यालय का संचालन

Share


मिशन शक्ति के तहत कक्षा 11 की छात्रा सुहाना यादव बनीं एक दिन की प्रिंसिपल, संभाला विद्यालय का संचालन


बदलापुर। मिशन शक्ति योजना के तहत छात्राओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करने की पहल के रूप में श्री गणेश राम इंटरमीडिएट कॉलेज बटाऊबीर शाहपुर में कक्षा 11 की छात्रा सुहाना यादव को सोमवार को एक दिन के लिए प्रिंसिपल का दायित्व सौंपा गया। प्रिंसिपल अनिल कुमार यादव ने उन्हें पदभार ग्रहण कराते हुए पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।

एक दिन की प्रिंसिपल बनी सुहाना यादव ने पद संभालते ही विद्यालय की कक्षाओं का निरीक्षण किया और शिक्षकों व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की बैठक बुलाकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने समय से विद्यालय पहुंचने पर जोर देते हुए स्पष्ट कहा कि लापरवाही मिलने पर शिक्षकों और कर्मचारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

सुहाना यादव ने विद्यालय की स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए परिचारकों को साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि परिसर में गंदगी पाए जाने पर संबंधित कर्मी उत्तरदायी होंगे।

प्रार्थना सभा के दौरान नवागत प्रिंसिपल सुहाना ने छात्राओं को पढ़ाई में ध्यान देने, अनुशासन बनाए रखने और अपने भविष्य का लक्ष्य निर्धारित करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि “बिना लक्ष्य के छात्र उसी तरह हैं जैसे कटे पंख वाला पक्षी।”

कार्यभार के दौरान उन्होंने छात्राओं, शिक्षकों और कर्मचारियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा कुछ मुद्दों का तत्काल समाधान भी कराया। विद्यालय परिवार ने सुहाना के नेतृत्व और आत्मविश्वास की सराहना की।

About Author