January 25, 2026

Jaunpur news 49वीं जूनियर बालक इंटर-जोनल कबड्डी चैंपियनशिप का जौनपुर में भव्य आगाज़, प्रदेश की 16 टीमों की भिड़ंत शुरू

Share


49वीं जूनियर बालक इंटर-जोनल कबड्डी चैंपियनशिप का जौनपुर में भव्य आगाज़, प्रदेश की 16 टीमों की भिड़ंत शुरू

जौनपुर।
Jaunpur news मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज के खेल मैदान में 49वीं जूनियर बालक अंतर-जोनल (सुपर लीग) राज्य स्तरीय कबड्डी चैंपियनशिप 2025 का भव्य शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह और कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

तीन दिवसीय यह प्रतियोगिता 15 से 17 नवंबर तक आयोजित की जा रही है, जिसमें प्रदेश की सुपर-16 टीमें खिताब के लिए मुकाबला करेंगी। इसी प्रतियोगिता के आधार पर उत्तर प्रदेश की राज्य स्तरीय कबड्डी टीम का चयन किया जाएगा, जो आगे ऑल इंडिया चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेगी।

उद्घाटन मुकाबला मुजफ्फरनगर और कुशीनगर की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मुजफ्फरनगर ने जीत दर्ज की।

मुख्य अतिथि इंद्रनंदन सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल अनुशासन, मानसिक मजबूती और शारीरिक फिटनेस का मजबूत आधार है। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं जौनपुर के लिए गौरव का विषय हैं और खेल को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने सफल आयोजन के लिए जिला कबड्डी एसोसिएशन को बधाई दी।

कार्यक्रम में एशियाड गोल्ड मेडलिस्ट व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी किरनपाल सिंह, नासिर खान (प्रधानाचार्य, मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज), जिला सचिव कबड्डी रवि चंद्र यादव, सुरेश सिंह (टेक्निकल चेयरमैन, यूपी कबड्डी), राकेश कुमार यादव, लाल साहब यादव, राजेश सिंह मुन्ना, अतुल प्रकाश यादव, आनंद यादव, अखिलेश यादव, सर्वेश, अमित, मोहम्मद किरमानी सहित कई खेलप्रेमी और अधिकारी उपस्थित रहे।

निर्णायक मंडल में जयशंकर पांडेय, अवनीश कुमार राय, मोहम्मद अकरम, रामपाल, नरेंद्र सिंह, संजय सिंह और जय नारायण दुबे शामिल रहे।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजेश सिंह और मंगल यादव ने बेहतरीन तरीके से किया।

About Author