November 15, 2025

Jaunpur news पीएम सूर्यघर योजना पर जागरूकता कार्यशाला सम्पन्न, जिलाधिकारी ने सोलर ऊर्जा को जनआंदोलन बनाने की अपील की

Share


पीएम सूर्यघर योजना पर जागरूकता कार्यशाला सम्पन्न, जिलाधिकारी ने सोलर ऊर्जा को जनआंदोलन बनाने की अपील की

जौनपुर।
कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में शनिवार को जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में पीएम सूर्यघर योजना के तहत एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में सोलर पैनल इंस्टालेशन की पूरी प्रक्रिया—आवेदन से लेकर स्थापना, उपयोगिता और संचालन तक—की विस्तृत जानकारी प्रतिभागियों को प्रदान की गई।

जिलाधिकारी ने कहा कि घरों, कार्यालयों और सरकारी संस्थानों में सोलर सिस्टम लगने से बिजली पर निर्भरता कम होती है, प्रदूषण में कमी आती है और उपभोक्ताओं की आर्थिक बचत भी बढ़ती है। उन्होंने निर्देश दिया कि जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में सोलर सिस्टम की स्थापना तत्काल सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने ग्राम प्रधानों, सरकारी कर्मचारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी अपील की कि वे अपने घरों पर सोलर सिस्टम लगवाकर आमजन को प्रेरित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा के विस्तार के लिए व्यापक जनजागरूकता आवश्यक है और सूर्यघर योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए, ताकि लोग इस योजना का लाभ उठा सकें।

कार्यशाला में उपस्थित बैंक प्रतिनिधियों को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि अधिक से अधिक आवेदनों को स्वीकृत कर योजना को गति दें। उन्होंने कहा कि बिना किसी ठोस कारण के किसी भी आवेदन को अस्वीकृत न किया जाए, ताकि पात्र उपभोक्ताओं को योजना का अधिकतम लाभ मिल सके।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, परियोजना निदेशक के.के. पांडेय, जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी, बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, बैंकर्स एवं वेंडर्स उपस्थित रहे।

About Author