November 15, 2025

Jaunpur news सम्पूर्ण समाधान दिवस पुलिस अधीक्षक ने सुनीं जनसमस्याएँ, अधिकारियों को दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश

Share


सम्पूर्ण समाधान दिवस: पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने सुनीं जनसमस्याएँ, अधिकारियों को दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश


Jaunpur news सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने आज तहसील सदर में पहुँचकर आमजन की समस्याओं को बड़े ही धैर्यपूर्वक सुना। उन्होंने सीधे जनता से संवाद करते हुए प्रत्येक शिकायत का बारीकी से संज्ञान लिया और उसके त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

जनता की राजस्व से सम्बंधित समस्याओं के समाधान के लिए तहसीलदार सौरभ कुमार, नायब तहसीलदार संदीप कुमार गुप्ता तथा नायब तहसीलदार शैलेन्द्र कुमार भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने प्राप्त शिकायतों का गंभीरता से परीक्षण करते हुए कई मामलों का तत्काल निस्तारण कराया और शेष प्रकरणों के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

About Author