Jaunpur news फार्मर रजिस्ट्री में लापरवाही पर जिलाधिकारी सख्त, शून्य प्रगति वाले लेखपालों का एक दिन का वेतन रोका जाएगा
फार्मर रजिस्ट्री में लापरवाही पर जिलाधिकारी सख्त, शून्य प्रगति वाले लेखपालों का एक दिन का वेतन रोका जाएगा
जौनपुर,
Jaunpur news अपर जिलाधिकारी (भू-राजस्व) ने जानकारी दी कि फार्मर रजिस्ट्री कार्यों की प्रगति की समीक्षा के तहत जिला कंट्रोल रूम द्वारा 13 एवं 14 नवंबर को विभिन्न तहसीलों के लेखपालों से दूरभाष पर वार्ता की गई। वार्ता के दौरान उनके द्वारा किए गए पंजीकरण कार्यों की स्थिति की जानकारी एकत्र की गई।
ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलता है जिनका पंजीकरण फार्मर रजिस्ट्री में किया गया है। ऐसे में जिन किसानों का पंजीकरण अधूरा है, वे योजना के लाभ से वंचित हो सकते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार कई लेखपालों ने फार्मर रजिस्ट्री में सराहनीय कार्य किया है, लेकिन कुछ लेखपालों द्वारा कंट्रोल रूम को शून्य प्रगति की सूचना दी गई, जिसे जिलाधिकारी ने गंभीरता से लिया।
जिलाधिकारी ने शून्य कार्यप्रगति पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी उपजिलाधिकारियों व तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि ऐसे कर्मचारियों का उत्तरदायित्व तय करते हुए उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही निर्देश दिया गया कि शून्य प्रगति वाले लेखपालों का एक दिन का वेतन बाधित कर दिया जाए।
13 एवं 14 नवंबर 2025 को जिन लेखपालों ने शून्य प्रगति दर्ज कराई, उनमें शामिल हैं—
- तहसील सदर: विकास कुमार, जयप्रकाश यादव
- मड़ियाहूं: स्वदेश पांडेय
- मछलीशहर: अजय प्रसाद
- शाहगंज: अमरजीत यादव, रितेश यादव, सत्येंद्र यादव, शशि यादव
जिलाधिकारी ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि फार्मर रजिस्ट्री कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी और सभी तहसीलों में पंजीकरण कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा कराया जाए।
