November 15, 2025

Jaunpur news संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने सुनी जनता की समस्याएँ, मौके पर 11 प्रकरणों का निस्तारण

Share


संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने सुनी जनता की समस्याएँ, मौके पर 11 प्रकरणों का निस्तारण

जौनपुर।
तहसील बदलापुर सभागार में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने फरियादियों की समस्याएँ सुनते हुए कई मामलों में तत्काल कार्रवाई कर राहत प्रदान की। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि शासन की प्राथमिकता वाले कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कार्यक्रम में बदलापुर तहसील क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे। जिलाधिकारी ने प्रत्येक प्रकरण को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।

फत्तूपुर, बदलापुर की पूनम गौतम ने शिकायत की कि ऑनलाइन आवेदन होने के बावजूद उनकी वरासत दर्ज नहीं की गई है। इस पर जिलाधिकारी ने कानूनगो पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल वरासत में उनका नाम दर्ज कराना सुनिश्चित कराया।

बैरमा गडवारा निवासी सुभाष चंद्र मौर्य ने चक मार्ग पर कब्जा हटाने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम बदलापुर को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए।

रारी गांव की सुनीता देवी ने आबादी व पट्टे की भूमि पर हुए अवैध कब्जे की शिकायत की। जिलाधिकारी ने राजस्व निरीक्षक को मामले का तुरंत निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा।

कदौदा निवासी फूलचंद्र ने आरोप लगाया कि उनके बगल की नहर को भूमाफियाओं ने अवैध रूप से काटकर खेत में मिला लिया है, जिससे सिंचाई बाधित हो रही है। इस पर जिलाधिकारी ने जांच कर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

समाधान दिवस में कई महत्वपूर्ण अधिकारी अनुपस्थित रहे — जिनमें एसपी ग्रामीण, सीएमओ, सीओ, उपनिदेशक कृषि, एक्सईएन सिंचाई, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य अधिकारी शामिल थे। जिलाधिकारी ने उनकी अनुपस्थिति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और चेतावनी दी कि जिम्मेदारियां निभाने में लापरवाही अस्वीकार्य है।

जिलाधिकारी के समक्ष कुल 82 प्रकरण आए, जिनमें से 11 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को भेजते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश जारी किए गए।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी, बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल, तहसीलदार योगेंद्र पांडेय, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी दिव्या शुक्ला सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

जिले की सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया, जिसमें जनसामान्य की समस्याएँ सुनी गईं और उचित कार्रवाई सुनिश्चित की गई।

About Author