November 15, 2025

Jaunpur news गुलालपुर इंटर कॉलेज के वरिष्ठ प्रवक्ता दीपनारायन का निधन

Share

गुलालपुर इंटर कॉलेज के वरिष्ठ प्रवक्ता दीपनारायन का निधन

लोगों ने प्रवक्ता को दी भावभीनी अंतिम विदाई

एडवोकेट/ पत्रकार लक्ष्मी यादव के थे बड़े भाई

जौनपुर। गुलालपुर इंटर कॉलेज के वरिष्ठ प्रवक्ता दीप नारायण यादव का हृदय गति रुकने से निधन हो गया जहां भारी संख्या में लोग उम्र पड़े और उनका अंतिम पिलखिता घाट पर किया गया लोगों ने उन्हें भावभीनी अंतिम विदाई दी

बृजेश इंटर कॉलेज गुलालपुर के वरिष्ठ प्रवक्ता शाहपुर सानी गांव के निवासी दीप नारायण यादव ( उम्र 66 वर्ष ) का निधन हो गया।
उनके निधन से शिक्षा जगत वह लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। लोगों ने उन्हें अश्रुपुर नेत्रों से अंतिम उनका अंतिम संस्कार पिलकिच्छा घाट पर किया गया। दीप नारायण यादव अत्यंत विनम्र, शालीन व्यक्तित्व के धनी थे। एडवोकेट में वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मीनारायण यादव के बड़े भाई थे। दीप नारायण यादव के पुत्र बंटी यादव ने जब मुखाग्नि दी। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों की आंखें नम हो गई। छोटे भाई वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मी नारायण यादव का रो रोकर बुरा हाल था। जिस भाई के साथ बचपन में पढ़ाई लिखाई की, वह उन्हें छोड़कर इतना जल्दी चला जाएगा,सपने में भी नहीं सोचा था। पढ़ाई में तेज होने के साथ-साथ दीप नारायण यादव क्रिकेट और वॉलीबॉल के अच्छे खिलाड़ी भी रहे। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव के अनुसार वे एक ऐसे व्यक्ति थे, उनकी अंतेष्ठी में वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, पूर्व प्रधानाचार्य राम आनंद पांडे, वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट हीरालाल यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती यादव, चंद्रशेखर यादव, संजीव यादव, डा शंभूनाथ चौहान , लालचन्द यादव लाले, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जितेन्द्र यादव, विवेक यादव, डा आलोक यादव, डा केपी यादव प्रबन्धक रमेश यादव, महेन्द्र यादव , चन्द्र भूषण यादव, रामआसरे यादव, डॉ प्रेमचन्द यादव डॉ लालमणि प्रजापति , भाजपा जिला मंत्री अवधेश यादव, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष रामकिशोर यादव , प्रधान लालदेव विकास यादव सोनू, अवनीश पाण्डेय, प्रधानाध्यापक रविन्द्र प्रसाद तिवारी पूर्व प्रधान संजय यादव, विमल यादव, डॉ बटेश्वर यादव, प्रबंधक राम मूर्ति यादव, डॉ बटेश्वर यादव , पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य शंकर सिंह, शिलाजीत, कमला यादव, अच्छेलाल यादव मौजूद रहे।

About Author