November 15, 2025

Jaunpur news शाहगंज पुलिस ने स्कूली बच्चों संग निकाली बाइक रैली, दी यातायात नियमों की अहम जानकारी

Share

शाहगंज पुलिस ने स्कूली बच्चों संग निकाली बाइक रैली, दी यातायात नियमों की अहम जानकारी

जौनपुर यातायात माह नवंबर के अंतर्गत शाहगंज पुलिस द्वारा कस्बा शाहगंज में स्कूली बच्चों के साथ रूट मार्च एवं बाइक रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान के निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक शाहगंज के नेतृत्व में आयोजित हुआ।

पुलिस टीम एवं सनराइज स्कूल मजडीहा, शाहगंज के छात्र-छात्राओं ने संयुक्त रूप से रैली निकालकर आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। इस दौरान लोगों से बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट वाहन न चलाने, शराब के नशे में ड्राइविंग से बचने तथा 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन न सौंपने की अपील की गई।

पुलिस अधिकारियों ने चेतावनी दी कि नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने पर वाहन जप्त किया जा सकता है। कार्यक्रम के माध्यम से नागरिकों को सुरक्षित एवं जिम्मेदार ड्राइविंग की आवश्यकता पर विस्तृत जानकारी दी गई और आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए गए।

About Author