Jaunpur news अश्लील वीडियो बनाकर किशोरी को ब्लैकमेल करने के आरोप में मुकदमा दर्ज
अश्लील वीडियो बनाकर किशोरी को ब्लैकमेल करने के आरोप में मुकदमा दर्ज
शाहगंज/ जौनपुर
सरपतहा थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा किशोरी का अश्लील वीडियो बनाकर उसको ब्लैकमेल करने के आरोप में पुलिस किशोरी के पिता की तहरीर पर युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित पिता ने थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बीते रविवार को बांधगांव निवासी युवक विशाल पुत्र रामदवर ने उसकी बेटी को बहला फुसलाकर उसकी अश्लील वीडियो बना लिया।आरोपी युवती को वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए लगातार छेड़खानी करता है और विरोध पर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी भी दे रहा है।मामले में मिली तहरीर के आधार पर पुलिस सक्रियता दिखाते हुए उक्त युवक के विरुद्ध बी एन एस की धारा 73,74,352,351(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।इस बाबत थानाध्यक्ष यजुवेन्द्र सिंह पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले में आवश्यक कार्रवाई शुरू करने की बात बतायी।
