January 25, 2026

Jaunpur news तेज़ रफ़्तार बाइक की टक्कर से बुज़ुर्ग की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Share

तेज़ रफ़्तार बाइक की टक्कर से बुज़ुर्ग की मौत, परिवार में मचा कोहराम

मुंगरा बादशाहपुर। प्रतापगढ़ मार्ग पर शुक्रवार दोपहर हुए सड़क हादसे में एक बुज़ुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद परिवार में मातम फैल गया।

मिली जानकारी के अनुसार गौरैयाडीह (सटवां दुबान) गांव निवासी 80 वर्षीय प्रयागराज दुबे पुत्र राज नारायण दुबे दोपहर करीब ढाई बजे दौलतिया हनुमान मंदिर से दर्शन कर पैदल घर लौट रहे थे। जैसे ही वह प्रतापगढ़ मार्ग पर आगे बढ़े, पीछे से आई तेज़ रफ़्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बुज़ुर्ग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और परिजनों को सूचना दी। परिजन उन्हें एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंगरा बादशाहपुर ले गए, जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने प्रयागराज रेफर कर दिया। प्रयागराज पहुंचते ही डॉक्टरों ने बुज़ुर्ग को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुट गई है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक मुंगरा बादशाहपुर अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि हादसे में बुज़ुर्ग गंभीर रूप से घायल हुए थे और उन्हें इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया था।

About Author