January 26, 2026

Jaunpur news समाजसेवी प्रेम सागर दुबे के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर

Share

समाजसेवी प्रेम सागर दुबे के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर

जौनपुर।
जिले के बरसठी थानांतर्गत चतुर्भुज पुर बड़ा दुबान निवासी मुंबई के प्रतिष्ठित समाजसेवी बिल्डर प्रेम सागर दुबे का शुक्रवार को निधन हो गया। वह करीब
73 वर्ष थे। मुंबई के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।
स्व, दुबे का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव लाया गया। यहाँ उनको श्रद्धांजलि देने के बाद उनका अंतिम संस्कार वाराणसी मणिकर्णिका घाट पर किया गया।
उनके बड़े बेटे आनंद सागर दुबे ने शव को मुखाग्नि दिया । इस अवसर पर जौनपुर सम्पादक मंडल के अध्यक्ष राकेश कान्त पांडेय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे । श्री दूबे मुंबई में उत्तर भारतीयों के सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहते हुए तमाम लोगों की अपने स्तर से खुल कर सहयोग किया। श्री दुबे की शिक्षा दीक्षा जिले के तिलकधारी महाविद्यालय से हुई थी।
वह देश की आर्थिक राजधानी मुबई में कारोबार के लिए गए तो फिर वहाँ उन्होंने अपने मेहनत व लगन से बड़ा ब्यापार स्थापित किया ।

About Author