Jaunpur news नींद की झपकी से अनियंत्रित ट्रक कॉलेज की दीवार तोड़ पलटा, बाल-बाल बचे चालक-खलासी
जौनपुर: नींद की झपकी से अनियंत्रित ट्रक कॉलेज की दीवार तोड़ पलटा, बाल-बाल बचे चालक-खलासी
खेतासराय (जौनपुर)। बुधवार की देर रात नगर में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जौनपुर से शाहगंज की ओर जा रहा गिट्टी लदा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर बीटी गर्ल्स इंटर कॉलेज की बाउंड्री दीवार तोड़ते हुए सड़क किनारे पलट गया। हादसे में कॉलेज की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई और सामने लगा पेड़ उखड़ गया।
जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना रात लगभग एक बजे के आसपास हुई जब ट्रक चालक को नींद की झपकी आने से वाहन पर से नियंत्रण हट गया। अनियंत्रित ट्रक नगर स्थित स्टेट बैंक के पास से गुजरते हुए सीधे कॉलेज की बाउंड्री से टकरा गया और पलट गया।
ट्रक में सवार चालक विकास शर्मा (40) निवासी मालीपुर, सुल्तानपुर और खलासी रामू (35) निवासी शाहगंज, हादसे में बाल-बाल बच गए। दोनों को हल्की चोटें आईं जिन्हें स्थानीय निजी अस्पताल में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
हादसे में ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सौभाग्य से उस समय कॉलेज परिसर में कोई मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य शुरू कर ट्रक को सड़क से हटवाया और यातायात सामान्य कराया। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
