Jaunpur news रजिस्ट्री कार्यालय में हंगामा: करोड़ों की जमीन की रजिस्ट्री को लेकर मारपीट, मचा हड़कंप
जौनपुर रजिस्ट्री कार्यालय में हंगामा: करोड़ों की जमीन की रजिस्ट्री को लेकर मारपीट, मचा हड़कंप
जौनपुर। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब करोड़ों की जमीन की रजिस्ट्री को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते विवाद बढ़ा और मारपीट की नौबत आ गई, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव निवासी रेनूका यादव अपने पिता की इकलौती संतान हैं। आरोप है कि उनके चचेरे भाई रामफेर यादव पुत्र चनीका यादव ने उनके पिता को दवाई दिलाने के बहाने रजिस्ट्री कार्यालय लाकर उनकी जमीन अपने नाम कराने की कोशिश की।
इसी बीच रेनूका यादव को किसी तरह इस बात की जानकारी मिल गई। वह अपने पति के साथ तत्काल रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचीं और रजिस्ट्री का विरोध करने लगीं। इस दौरान दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक हुई और मामला देखते-देखते मारपीट में बदल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने रामफेर यादव की पिटाई भी कर दी, जिससे वहां भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। बाद में अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी है।
रेनूका यादव का कहना है, “मैं अपने पिता की इकलौती पुत्री हूँ। मेरे चचेरे भाई धोखे से हमारे पिता की जमीन अपने नाम कराने की कोशिश कर रहे थे। अब मैं इस मामले में कानूनी कार्रवाई करूंगी।”
घटना के बाद से रजिस्ट्री विभाग में पूरे दिन चर्चा का माहौल बना रहा। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और तथ्य सामने आने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
