बार एसोसिएशन के नए पदाधिकारियों का हुआ गठन।

Share

केराकत जौनपुर। केराकत तहसील के बार एसोसिएशन का चुनाव सोमवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। चुनाव में अध्यक्ष पद सहित अन्य पदों के लिए भी चुनाव हुआ।चुनाव में कुल 96 मत पड़े जिसमें अध्यक्ष पद के लिए जगदम्बा प्रसाद एडवोकेट और छोटेलाल एडवोकेट चुनाव मैदान में थे जिसमें अध्यक्ष पद के लिए जगदम्बा प्रसाद को 61 मत प्राप्त हुए और विपक्षी छोटेलाल को 33 मत प्राप्त हुए और अध्यक्ष पद के लिए जगदम्बा प्रसाद विजयी हुए वही महामंत्री पद के लिए अवधेश कुमार सिंह एडवोकेट को 52 मत मिले वही विपक्षी राजनरायन एडवोकेट को 44 मत प्राप्त हुए।और महामंत्री पद के लिए अवधेश कुमार सिंह उर्फ बब्बू विजयी हुए।वही मीडिया प्रभारी के लिये आनन्द श्रीवास्तव एडवोकेट को 51 मत मिले वही उनके विपक्षी अनुपमा शुक्ला को 43 मत प्राप्त हुए और आनंद श्रीवास्तव विजयी हुए।अध्यक्ष पद के लिए 2 मत निरस्त हुए। चुनाव कराने वाली कमेटी में शारदा प्रसाद एडवोकेट, नमः नाथ शर्मा एडवोकेट, बृजेश प्रताप सिंह एडवोकेट,छोटेलाल एडवोकेट आदि लोग उपस्थित रहे।

About Author