Jaunpur news मेले में बच्चों ने बड़ों को किया जागरूक
मेले में बच्चों ने बड़ों को किया जागरूक
लिखा स्लोगन, बेटे बेटियों की शिक्षा में न करें भेदभाव
मछलीशहर,जौनपुर ।
स्थानीय विकास खंड के पीएम श्री विद्यालय मिर्जापुर में शुक्रवार को कैरियर गाइडेंस मेले का भव्य आयोजन
किया गया।
इसमें बच्चों ने समाज में जागरूकता लाने के उद्देश्य से कई स्टाल लगाये। शिक्षा और आमजन को जागरूक करने के लिए कई स्लोगन लिखा।
बच्चों ने मेले में यह बताने का प्रयास किया कि बेटे और बेटियों की शिक्षा में कभी फर्क नहीं करना चाहिए।
बेटियां भी देश और समाज में भारत का गौरव बढ़ाने में सबसे अग्रणी साबित हो रही हैं।
इस मेले में आए अभिभावकों व ग्रामीण को बताते हुए प्रधानाध्यापक मो. इलियास ने कहा कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयास व श्रम की जरूरत होती है।
हमेशा जागरूकता के साथ कौशलता का भी गुण होना आवश्यक है।
मेले में जिन बच्चों द्वारा सबसे अच्छा स्टाल लगाया गया था उन्हें पुरस्कृत किया गया । दूसरे अन्य बच्चों की भी प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें भी सम्मान स्वरूप पुरस्कार दिया गया।
इस तरह के आयोजन की सभी शिक्षकों ने सराहना के साथ बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
शिक्षक मुन्नीलाल मौर्य ने कहा कि ग्रामीण अंचल के बच्चों में बहुत प्रतिभाएं हैं। सिर्फ उन्हें हौसला दिए जाने की जरूरत है।
इस मौके पर मनोज दूबे, बेबी शबनम,जयापाल, राकेश कुमार के साथ एस एम सी अध्यक्ष मनोज पटेल उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन नोडल शिक्षक प्रमोद सिंह ने किया।
