November 13, 2025

Jaunpur news हत्या के प्रयास में वांछित दो अभियुक्त गिरफ्तार, दो देशी तमंचे बरामद

Share

सुजानगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई: हत्या के प्रयास में वांछित दो अभियुक्त गिरफ्तार, दो देशी तमंचे बरामद

जौनपुर।
थाना सुजानगंज पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो देशी तमंचे, एक जिंदा कारतूस, एक मिस कारतूस, एक पल्सर मोटरसाइकिल (बिना नंबर) और दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन (Vivo कंपनी) बरामद किए हैं।

घटना का विवरण

दिनांक 06 नवंबर 2025 की रात लगभग 11:40 बजे, वादी अपने घर पर परिवार के साथ सो रहा था। उसी दौरान ग्राम केवटली, थाना महराजगंज, जनपद जौनपुर के निवासी अरमान शेख पुत्र फारुख और अफजल शेख पुत्र जुम्मन घर के बाहर आकर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे।

शोर सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हुए, तो दोनों धमकी देते हुए भाग गए। इस संबंध में वादी द्वारा 07 नवंबर 2025 को थाना सुजानगंज में मु0अ0सं0 302/2025 धारा 352, 351(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया।

बाद में वादी ने 12 नवंबर 2025 को नई तहरीर दी, जिसमें बताया गया कि उक्त अभियुक्तों ने फायरिंग कर जान से मारने का प्रयास किया था, जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराई गई। विवेचना के आधार पर मुकदमे में धारा 109(1) बीएनएस जोड़ी गई।

गिरफ्तारी का विवरण

पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी बदलापुर के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष सुजानगंज के नेतृत्व में उपनिरीक्षक राजनाथ यादव व पुलिस टीम ने कार्रवाई की।

मुखबिर की सूचना पर, दिनांक 13 नवंबर 2025 को सुबह 01:15 बजे, बाबा धीरदास मंदिर सई नदी पुल के पास से दोनों अभियुक्तों अफजल अली शेख व अरमान शेख को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी के समय दोनों के पास से —

02 देशी तमंचा .315 बोर

01 जिंदा कारतूस .315 बोर

01 मिस कारतूस .315 बोर

01 पल्सर मोटरसाइकिल (काला रंग, बिना नंबर)

02 एंड्रॉयड मोबाइल (Vivo कंपनी)
बरामद हुए।

बरामदगी के आधार पर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई। दोनों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम

  1. अफजल अली शेख, पुत्र जुम्मन, निवासी ग्राम केवटली, थाना महराजगंज, जौनपुर, उम्र लगभग 25 वर्ष
  2. अरमान शेख, पुत्र फारुख, निवासी ग्राम केवटली, थाना महराजगंज, जौनपुर, उम्र लगभग 26 वर्ष अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास

अफजल अली शेख पर पूर्व में दर्ज मुकदमे —

  1. मु0अ0सं0 09/25, धारा 115(2), 117(2), 333, 351(2), 352 बीएनएस, थाना महराजगंज
  2. मु0अ0सं0 52/25, धारा 329(3), 351(2), 352 बीएनएस, थाना महराजगंज
  3. मु0अ0सं0 302/25, धारा 352/351(2)/109(1) बीएनएस एवं 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना सुजानगंज

अरमान शेख पर पूर्व में दर्ज मुकदमे —

  1. मु0अ0सं0 120/2023, धारा 506 भादवि, थाना महराजगंज
  2. मु0अ0सं0 09/25, धारा 115(2), 117(2), 333, 351(2), 352 बीएनएस, थाना महराजगंज
  3. मु0अ0सं0 302/25, धारा 352/351(2)/109(1) बीएनएस एवं 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना सुजानगंज गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
  4. उ0नि0 राजनाथ यादव, थाना सुजानगंज
  5. का0 अमरनाथ तिवारी, थाना सुजानगंज
  6. का0 कमलेश यादव, थाना सुजानगंज
  7. का0 शिवशंकर यादव, थाना सुजानगंज

About Author