November 13, 2025

Jaunpur news डी-14 गैंग कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

Share

डी-14 गैंग कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

इलाके में इसका था काफी आतंक

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देशन पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत नगर कोतवाली पुलिस टीम ने गुरुवार को एक नामचीन बड़े अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान
डी-14 गैंग के सक्रिय सदस्य ज्ञान प्रकाश निषाद पुत्र स्वर्गीय भरत लाल निवासी जोगियापुर थाना कोतवाली
जनपद जौनपुर के रूप में हुई है।
इस संबंध में नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी डी-14 गैंग का सक्रिय सदस्य है। उसका आतंक पूरे इलाके में काफी लंबे समय से फैला हुआ है। वह अपने आसपास के लोगों को डरा-धमकाकर भय का माहौल बना रहा था।
उसके आपराधिक कृत्यों से क्षेत्रीय जनता भयभीत थी और कोई भी व्यक्ति उसके खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। आमजन में रोष और असुरक्षा की भावना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नगर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को उसे घेराबंदी करके पकड़ लिया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत हिरासत में लेते हुए मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया।
पुलिस की इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक राहुल रंजन, हेड कांस्टेबल अरविन्द यादव, कांस्टेबल राजीव नयन त्रिवेदी, कांस्टेबल राजकुमार मौर्य मुख्य रहे।

About Author